Gurmet Ram Rahim's Dera sacha sauda has been searched by the team in which many suspected things have been found during the first day of operation. According to news MehraIllegal explosives factory inside Dera Sacha Sauda premises sealed. Explosives&fire crackers seized today. Watch this video for more details.
रेप मामले में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में शनिवार को भी तलाशी अभियान जारी हैं. इस सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि राम रहीम डेरे के अंदर अवैध बारूद फैक्ट्री भी चलाता था, इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. यहां से 80 पेटी बारूद भी बरामद किए गए हैं. पूरी खबर जानने के लिए देखें ये विडियो |